बैकुंठपुर: कोरिया जिले के बैकुंठपुर में मनाया गया होली का त्यौहार
बैकुंठपुर में होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्थानीय निवासियों ने रंगों और गुलाल से एक-दूसरे को रंगते हुए पारंपरिक होली गीत गाए और नृत्य किया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी ने इस रंग-बिरंगे त्योहार का आनंद लिया। नगर के विभिन्न हिस्सों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जहां लोक कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य और संगीत प्रस्तुत किए।