पताही: बेला बैजू नवयुवक दुर्गा पूजा समिति ने दुर्गा पूजा हेतु 1100 कन्याओं के साथ निकाली भव्य कलश शोभायात्रा, उमड़ी भीड़
पताही में दुर्गा पूजा को लेकर शारदीय नवरात्र के अवसर पर नवयुवक दुर्गा पूजा समिति बेला बैजू के तत्वावधान में सोमवार को 1100 कन्याओं ने भव्य कलश शोभायात्रा निकाली। कलश यात्रा दुर्गा मंदिर प्रांगण से चलकर स्थानीय त्रिभुआन नदी में जल भरकर बलुआ, पताही, रुपनी मठ होते हुए पूरे बेला बैजू गांव का भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर पहुंची।