कैराना में कांधला रोड पर पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में याहिया निवासी मोहल्ला आलखुर्द कैराना को गिरफ्तार किया गया है। एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी के कब्जे से दस पिस्टल व पांच तमंचे बरामद हुए हैं। पूछताछ में याहिया ने खुलासा किया कि गैंग का सरगना आरिफ उर्फ पिस्टल निवासी गांव तितरवाड़ा कैराना है, जो अहमदाबाद में छिपा हुआ है।