ढाका: पचपकड़ी रानी पोखर परिसर में अधिकारियों ने 'स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता' के नारे के साथ किया पौधरोपण
स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के नारे के साथ सोमवार को ढाका प्रखंड के पचपकड़ी रानी पोखर परिसर में पौधरोपण का कार्य किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के तहत किया गया। मौके पर उपस्थित बीडीओ डॉ. मो. इस्माईल अंसारी ने लोगों से उपरोक्त स्लोगन के हिसाब से अपने आचरण में स्वच्छता को शामिल करने की अपील की।