मांट के थाना सुरीर के गांव ओहावा निवासी रश्मि की शादी 24 फरवरी 2023 को अलीगढ़ के थाना पिसावा के गांव सबलपुर के रवेंद्र के साथ हुई थी,शादी के बाद से ही ससुरालीजन रश्मि के पिता के हिस्से की जमीन पर नजर गढ़ाये हुए थे,रवेंद्र अक्सर कहता था कि उसने तो इसीलिए शादी की थी कि कोई साला नहीं है,तो सुसर की पूरी जमीन मिलेगी।