मढ़ौरा: मढ़ौरा अस्पताल में लापरवाही: केहुनी की चोट पर पंजे का एक्सरे, हंगामे का वीडियो वायरल
Marhaura, Saran | Sep 16, 2025 मढ़ौरा अनुमंडल अस्पताल में चिकित्सक के लापरवाही सामने आई है जिसमें केहुनी के चोट पर पंजे का एक्सरे करवाने का मामला सामने आया है। इस लापरवाही से आक्रोशित रोगी के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। रोगी खरौनी निवासी आर्यन कुमार बताया जाता है। इस संबंध में पीड़ित ने एसडीओ को लिखित शिकायत दिया है। एसडीओ ने सोमवार की रात्री