रामगंजमण्डी: ग्राहक बनकर आए ठग ने रामगंजमंडी की गोल्ड लोन बैंक को ₹1 लाख 80,000 का लगाया चुना
रामगंजमंडी में ठगों ने अब सीधे बैंकों को ही अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। एक शातिर ठग ने खुद को गोल्ड लोन का ग्राहक बताकर एक गोल्ड लोन देने वाले बैंक को 1 लाख 80 हजार रुपए का चूना लगा दिया। यह संभवतः पहला मामला है जब किसी ठग ने बैंक को 'ग्राहक' बनाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। रविवार सुबह करीब 11:30 बजे घटना का एक सीसी टीवी फुटेज सामने आया है।