चकराता: जर्जर हालत में सड़क, परेशान लोग, विभाग बना बेखबर
गुरुवार को शाम 4:00 बजे करीब पिंगवा-बायला पीएमजीएसवाई सड़क की हालत खस्ता, विभाग बेखबर पिंगवा से बायला तक बनी पीएमजीएसवाई सड़क की हालत बद से बदतर हो चुकी है। सड़क पर गड्ढों के साथ-साथ जगह-जगह निकले सरिए # हादसे को न्योता दे रहे हैं, लेकिन विभाग अब तक केवल आश्वासन ही दे रहा है।