ढटवाल: हिमाचल प्रदेश का पहला मामला, वन विभाग ने करवाया जख्मी किंग कोबरा सांप का उपचार
अक्सर इंसानों को घर के नजदीक सांप दिख जाए , तो साँप को मौत के घाट उतारने जरा भी देर नहीं करते। लेकिन हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में एक अनोखी और प्रेरक घटना सामने आई है, जिसने वन्यजीवों के प्रति इंसानियत और करुणा की मिसाल पेश की है। ऐसा ही एक मामला बड़सर उपमंडल के जजरी गांव में कुछ दिन पूर्व देखने को मिला है।