रामगढ़: रामगढ़ सदर अंचल के नए अंचलाधिकारी रमेश कुमार ने पदभार संभाला
सोमवार की शाम को लगभग 5:30 बजेरामगढ़ सदर अंचल केनए अंचलाधिकारी रमेश कुमार ने प्रभार लिया।रमेश कुमार को रामगढ़ सदर अंचल के निवर्तमान अंचलाधिकारी सुदीप एक्का ने प्रभार दिया।इस मौके पर नये अचलाधिकारी रमेश कुमार का स्वागत किया गया।वही निवर्तमान अचलाधिकारी को भावभीनी विदाई दी गई ।