बैरिया: आत्महत्या के इरादे से मांझी रेलवे पुल से किशोरी ने सरयू नदी में लगाई छलांग, नविको ने बचाई जान, अस्पताल में चल रहा इलाज
Bairia, Ballia | Dec 1, 2025 बलिया छपरा रेल खंड पर सोमवार को 12 बजे के लगभग उप्र बिहार सीमा पर स्थित मांझी रेल पुल के पीलर नम्बर आठ से आत्महत्या के नियत से सरयू नदी के बीच धारा में छलांग लगाई किशोरी को नाविको ने बचाया। सरयू नदी से निकालकर बिहार के तरफ ले गए। जहां से मौके पर पहुंची मांझी पुलिस ने पूरी तरह घायल किशोरी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। नाविको ने ब