टाकली के पास से कल अज्ञात व्यक्ति बाइक चुराकर फरार हो गया था बोरगांव पुलिस ने रविवार रात 8 बजे के लगभग बाइक चोर को सराय के पास से बाइक के साथ 45 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है बाइक चोर ने बाइक का मास्क सहित नंबर प्लेट निकलकर फेक दी थी बाइक के पीछे ब्रेक लाइट पर लिखे नाम से बाइक की पहचान हो गई है