गुना नगर: प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जिला अस्पताल में लगा विशाल मेगा शिविर, उमड़ा जन सैलाब
गुना जिला अस्पताल में पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को विशाल मेगा स्वास्थ्य कैंप और रक्तदान शिविर लगा। सीएमएचओ आरके ऋषिईश्वर ने बताया, सभी आवश्यक तैयारियां की गई है। एक ही छत के नीचे सभी रोग विशेषज्ञ बैठे हैं। पंजीयन से लेकर दवाई वितरण तक लोग परेशान ना हो ऐसी व्यवस्था बनाई है। बड़ी संख्या में लोग पहुंचे जिनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा रही।