गोलमुरी-सह-जुगसलाई: मानगो में स्कूटी से निकला सांप, हड़कंप मच गया
मानगो थाना क्षेत्र की रोड संख्या दो पर बुधवार को 8 बजे उस समय अफरातफरी मच गई जब एक खड़ी स्कूटी में सांप दिखने की खबर फैल गई। देखते ही देखते आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूटी काफी देर से वहीं खड़ी थी। किसी ने स्कूटी में हलचल देखी और झांकने पर अंदर सांप दिखाई दिया।