बागीदौरा: नौगामा में मुनी श्री भावनद जी महाराज के सानिध्य में अभिषेक शांति धारा का आयोजन किया गया
नौगामा कस्बे में विराजमान परम पूज्य तीर्थनंद जी महाराज के शिष्य भावनंद जी महाराज के सानिध्य में आज रविवार सुबह 9बजे को वागड़ के बड़े बाबा भगवान आदिनाथ नेमिनाथ की शांति धारा बड़े भक्ति भाव से महाराज श्री के सानिध्य में हुई । प्रथम अभिषेक करने का सौभाग्य पंचोरी मोहनलाल मदनलाल के परिवार को प्राप्त हुआ। मुनि श्री आहारचार्य के बाद मुनि श्री लघु सम्मेद शिखर सुखो