भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद साक्षी महाराज ने शुक्रवार सुबह 9 बजे एक निजी कार्यक्रम में राष्ट्रीय व राजनीतिक मुद्दों पर तीखे बयान दिए। उन्होंने कहा कि “यह मोदी का भारत है, दबने वाला नहीं, आंख दिखाने वाला भारत है।”कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद शांति का दावा करते हुए उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को ऐतिहासिक बताया।