वरला: बारिश के बाद नागलवाड़ी-लफनगांव मार्ग बना हादसों का रास्ता
Varla, Barwani | Oct 12, 2025 *नागलवाड़ी–लफनगांव मार्ग बारिश के बाद बना हादसों का मार्ग,* बड़वानी जिले के नागलवाड़ी से लफनगांव तक जाने वाली 3.70 किमी लंबी सड़क, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी थी।लेकिन बरसात के बाद यह सड़क अब गड्ढों की लंबी श्रृंखला बन गई है।रविवार रात 8 बजे मिली जानकारी अनुसार इस मार्ग के अधिकतर मोड़ पर वाहन चालकों की जान खतरे में है, खासकर रात के समय।