थानेसर: पिपली से चोरी की कार खरीदने-बेचने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, 4 कारें बरामद, जेल भेजा गया
एंटी व्हीकल थेफ़्ट टीम की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पीपली से एक कार में बैठे व्यक्ति को काबू किया है। और कार को भी कब्जे में लिया है। आरोपी को केस दर्ज करखव गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से 3 और कार बरामद की गई। जिनके बार में जानकारी ली जा रही है। आरोपी को आज कारागार भेज दिया है।