रामपुर: रविवार को सिविल लाइन क्षेत्र में श्री गुरु नानक देव जी के आगमन दिवस पर विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया
Rampur, Rampur | Nov 2, 2025 रविवार को शाम चार बजे मिली जानकारी के अनुसार गुरु नानक देव जी महाराज के 556वें आगमन दिवस के उपलक्ष्य में रामपुर की बीपी कॉलोनी सिविल लाइंस स्थित गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा जी में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गुरुद्वारा श्री कलगीधर साहिब, खालसा मोहल्ला से एक विशाल नगर कीर्तन आरंभ हुआ।