आरोन: आरोन के मुख्य बाजार में बड़ा हादसा टला, बीच सड़क पर तीसरी बार टूटा बिजली का तार, लोगों ने जताई नाराज़गी
Aron, Guna | Sep 14, 2025 आरोन के मुख्य बाजार में 14 सितंबर रविवार को बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। 14 सितंबर को व्यापारी और लोगों ने कहा, तीसरी बार मुख्य बाजार की बीच सड़क पर बिजली का तार टूटा है। ऐसे में करंट की चपेट में आने से बड़ा हादसा हो सकता था। विद्युत विभाग की लापरवाही बताते हुए लोगों ने मजबूत मेंटेनेंस कर ठोस कदम उठाने की मांग की। बोले स्थाई समाधान हो जिससे अनहोनी ना हो सके।