रावतसर: खेत में बनी डिग्गी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत, पल्लू पुलिस थाने में हुई मर्ग दर्ज
पल्लू पुलिस थाना क्षेत्र के धणियासर में खेत में बनी डिग्गी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है पुलिस से रविवार को मिली जानकारी अनुसार मदनलाल जाट निवासी धणियासर ने मर्ग दर्ज करवाई की उसका भाई मुखराम पुत्र रूपाराम जाट खेत में गायों को पानी पिला रहा था इस दौरान पैर फिसलने से खेत में बनी पानी की डिग्गी में गिर गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई।