अतरौली: बरला के निकट खेत से घर लौट रहे मोपेड सवार मां-बेटे को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर
बरला के निकट खेत से घर लौट रहे मोपेड सवार मां बेटे में ट्रैक्टर ने मारी टक्कर बता दे कि जनपद अलीगढ़ के थाना बरला क्षेत्र के बरला चौराहे के निकट का पूरा मामला बताया जा रहा है जहां खेत से कम कर घर लौट रहे मोपेड सवार मां बेटे में ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी टक्कर लगने के बाद दोनों मां बेटे घायल हो गए