पीपलू: दौलत सागर बांध की नहरों में विधिवत पूजा अर्चना के बाद रबी फसल की सिंचाई के लिए छोड़ा गया पानी
Peeplu, Tonk | Nov 26, 2025 पीपलू उपखंड क्षेत्र दौलत सागर बांध से रबी की फसल में सिंचाई के लिए बुधवार को विधिवत पूजा अर्चना के साथ नहरों में पानी छोड़ा गया। इस मौके हाडीकला सरपंच ममता जाट , भोलूराम चौधरी, जल उपभोक्ता संगम अध्यक्ष कजोडमल जाट , श्योजी बैरवा ,कनिष्ठ अभियंता मुकेश गुर्जर मौजूद रहे।