सूरौठ: सूरोठ को पंचायत समिति मुख्यालय बनाने की मांग, कस्बे के बाजार रहे बंद, सीएम के नाम तहसीलदार पर सौंपा ज्ञापन
सूरौठ पंचायत समिति मुख्यालय की मांग को लेकर लोगों ने बाजार बंद कर विरोध जताया और मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।संघर्ष समिति के आह्वान पर गांधी स्मारक मैदान में आमसभा आयोजित की गई ,जिसके बाद सर्व समाज की विशाल रैली मुख्य चौराहे से निकलकर तहसील कार्यालय तक पहुंची। तहसील परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।