खरगौन: एसपी ने 5 थाना-चौकियों का किया निरीक्षण, क्राइम फाइलें खंगाली और अलर्ट रहने की दी हिदायत
खरगोन एसपी रवींद्र वर्मा बुधवार रात क्षेत्र के 5 थाना चौकियों का भ्रमण किया। क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति व कानून व्यवस्था से रूबरू हुए। क्राइम फाइलें खंगाली और त्यौहारों में अलर्ट रहने की हिदायत दी। एसपी ने मेनगांव थाना, गोगावां क्षेत्र में शीतला माता मंदिर में भ्रमण किया। अहिरखेड़ा चौकी, बिस्टान व भगवानपुरा थाना भी पहुंचे।