बालाघाट: कलेक्ट्रेट में कलेक्टर ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की, अक्टूबर में सीएम की समीक्षा के लिए तैयारी के आदेश दिए
कलेक्टर मृणाल मीना ने 26 सितम्बर को सुबह करीब 11 बजे कलेक्ट्रट में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य, कृषि, जनजातीय कार्य, उद्यानिकी सहित सभी विभागों से रिपोर्ट्स की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को मृत्यु दर से संबंधित रिपोर्ट्स का सूक्ष्म विश्लेषण करने कहा है।