सबलगढ़ टेंटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सबलगढ रोड पर दो मोटरसाइकिल आमने सामने टकरा गई इस हादसे मे तीन लोग घायल हुए जानकारी के अनुसार एक बुलेट मोटरसाइकिल टेंटरा की और से जबकि दूसरी मोटरसाइकिल होंडा साईन सबलगढ़ की और से आ रही इसी दौरान दोनो मोटरसाइकिल पचेर के पास आमने सामने टकरा गई इस हादसे तीन लोग घायल हुए सभी को पुलिस की मदद से सिविल हॉस्पिटल लाया गया