आमला तहसील मे 1 जनवरी कों 1:30 बजे करीब एक युवक का नदी मे शव मिला हैं।शव मिलने पर गांव मे सनसनी फैल गई थी और गांव मे लोगों की भीड़ लग गई थी। पुलिस ने बताया कि एक युवक का नदी किनारे शव मिला हैं. वह 8 दिनों से लापता था। परिजनों ने लापता होने कि शिकायत दर्ज करवाई थी। युवक बीमारी से ग्रस्त था। पुलिस ने शव कों नदी से बाहर निकाला हैं. और उसका पोस्टमार्टम कराया हैं।