सरैयाहाट: सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कोठिया टोल टैक्स प्लाजा के पास कार की टक्कर से बाइक सवार आंशिक घायल
सरैयाहाट/, हंसडीहा देवघर सड़क मार्ग व सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कोठिया टोल टैक्स प्लाजा के समीप शुक्रवार 5,30 पीएम को हंसडीहा से देवघर की ओर जा रहे बाईक में सवार दो लोगों को एक कार ने टक्कर मारी जिससे बाइक में सवार दो लोग आंशिक रूप से घायल हो गए। घायलों में मनोज एंव रितेश कुमार है जो देवघर मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है।