अंजड़: एमपी अजब है, एमपी गजब है! हाइवे पर गलत आपातकालीन नंबर से राहगीर परेशान
Anjad, Barwani | Nov 8, 2025 अंजड से ठीकरी तक NHAI द्वारा बने हाइवे की जिसपर जिम्मेदारों ने बकायदा बोर्ड लगाकर लिखा इमरजेंसी नंबर एक निजी व्यक्ति का होने का मामला आज शनिवार सामने आया है।अंजड से ठीकरी तक NHAI के द्वारा रोड निर्माण किया गया है जिसमें काफी अनियमित्ता है, जिसमें से एक खामी ऐसी है जो किसी की भी जान को जोखिम में डाल सकती है।निजी व्यक्ति का नंबर होने से वह भी परेशान हो गया है।