पिथौरागढ़: 16 सितंबर को जनपद की सभी तहसीलों में आयोजित होगा तहसील दिवस, जिलाधिकारी ने वार्ता के माध्यम से दी जानकारी
14 सितंबर रविवार 1बजे dm विनोद गोस्वामी ने कैंप कार्यालय में वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हैं बताया कि 16 सितंबर को समस्त तहसीलों में तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। तथा तहसील दिवस पर समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे और जनता की समस्याओं का समाधान मौके पर करेंगे। dm नें बताया कि इस अवसर पर cm के द्वारा किसी तहसील में प्रतिभागी भी किया जा सकता है।