रीगा: रीगा में दुर्गा पूजा पंडाल पर गिरी आकाशीय बिजली, बड़ा हादसा टला
सीतामढ़ी जिले के रीगा प्रखंड स्थित मील चौक दुर्गा पूजा पंडाल पर अचानक आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा टल गया। तेज गर्जना और चमक के साथ गिरे ठनका से पंडाल का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के वक्त पंडाल में कुछ लोग मौजूद थे, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और इसे माता रानी की कृपा बताया।