लालकुऑ: पुलिस टीम ने 2 मामलों में देशी शराब सेल्समैन सहित 2 शराब तस्करों को 175 पाउच कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार
लालकुआं पुलिस टीम द्वारा आज शनिवार को करीब 6 बजे निवासी बिंदुखेड़ा उधम सिंह नगर को डार्बी फील्ड के पास जंगल से एक प्लास्टिक के कट्टे में 128 पाउच कच्ची शराब खाम के गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही निवासी बच्चीधर्मा हल्दुचौड़ को देसी शराब भट्टी के बगल वाली गली से एक प्लास्टिक के कट्टे में 52 पव्वे (टेट्रा पैक) देसी मसालेदार शराब के गिरफ्तार किया गया है।