गोवर्धन: गोवर्धन में भराभर गिरी मकान की गाटर पट्टियां, एक की मौत और चार घायल
थाना मगोर्रा के गांव नगला देविया निवासी रामरति देवी सोमवार की सुबह करीब 6 बजे घर मे बैठकर अपने बेटा नेकराम के बातचीत कर रही थी और वही पुत्रबधू बबीता देवी, पौत्र अर्जुन, पौत्री शशि चारपाइयों पर सो रहे थे। तभी अचानक मकान में लगी जर्जर गाटर और करीब 7 पट्टियां भराभर नीचे गिर गई।