गढ़वा: गढ़वा जिले में मइयां सम्मान योजना की जुलाई किस्त जारी, दो लाख से अधिक लाभुकों को मिला लाभ
Garhwa, Garhwa | Sep 15, 2025 गढ़वा जिले में मइयां सम्मान योजना के तहत जुलाई महीने की किस्त लाभुकों के खाते में पहुंचनी शुरू हो गई है।राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से फिलहाल जिले के करीब दो लाख 21 हजार लाभुक जुड़े हुए हैं। जुलाई माह की ढाई हजार रुपये की राशि मिलते ही सोमवार की दोपहर करीब 12बजे से जिले सहित ग्रामीण इलाकों में खुशी और राहत की लहर दौड़ गई।