कैलारस: शीतलपुरी मंदिर के पास गरमोरा जा रहे विकलांग बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
कैलारस। कैलारस बाजार से दुकान का सामान लेकर गांव गरमोरा जा रहे बाइक सवार विकलांग महेश कुशवाह पुत्र मानसिंह कुशवाह उम्र 50 वर्ष को पहाड़गढ़ रोड स्थित शीतलपुरी मंदिर के पास अज्ञात बाहन ने टक्कर मार दी। जिससे गंभीर घायल को कैलारस अस्पताल पर एंबुलेंस से लाया गया। ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर मुरैना रेफर किया। घटना 29 नवंबर शाम करीब 7 से 8 बजे के बीच है।