विद्युत विभाग के सहायक अभियंता कंचन टुडू के आदेशनुसार महागामा पावर सब स्टेशन से जुड़े सभी 11 कवि फीटरो की विद्युत आपूर्ति 15 दिसंबर यानी कल दोपहर 12 से लगभग 3 तक बाधित रहेगी। इस दौरान धनकड़ ग्रीड में 33 केवी लाइन का आवश्यक मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा जिसके कारण महागामा नगर क्षेत्र सहित पथरगाम और हनवारा मिनी फीटर में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।