रतलाम: थाना माणकचौक पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लापता 4 वर्षीय बालक को सुरक्षित परिजनों को सौंपा
Ratlam, Ratlam | Dec 22, 2025 आज दिनांक 22.12.25 को 4 वर्षीय बालक फलमंडी, अमलतास कॉलोनी सुबह 10:00 बजे के आसपास घर से लापता हो गया, जिसकी सूचना फरियादी बालक के पिता द्वारा थाना माणकचौक पर दी गई। सूचना मिलते ही थाना माणकचौक पुलिस द्वारा तत्काल बालक की तलाश प्रारंभ की गई। सघन खोजबीन के दौरान बालक को घास बाजार क्षेत्र से अकेले बैठा मिला। बालक को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया ।