शामली: हसनपुर लुहारी के जंगल में पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़, एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल हुआ
Shamli, Shamli | Sep 22, 2025 सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि थानाभवन थाने की कादरगढ़ पुलिस चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हसनपुर लुहारी के जंगल में बदमाशों की घेराबंदी की, जिस पर बदमाशों ने पुलिस टीम फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश बाबर निवासी गांव भैंसानी इस्लामपुर पैर में गोली लगने से घायल हो गया।