उचाना: धरौदी गांव के बस अड्डे के पास कार से 72 बोतल अवैध शराब बरामद
Uchana, Jind | Nov 28, 2025 नरवाना सदर थाना से SHO बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक मारुति कार में अवैध शराब लेकर धमतान साहिब से नरवाना की तरफ आ रहा है पुलिस ने तुरंत गांव धरौदी बस अड्डा के पास नाका लगाया इसी दौरान संदिग्ध युवक पुलिस नाका देखकर गाड़ी को अचानक गांव फुलिया की तरफ मोड़कर भागने लगा, पुलिस ने तुरंत उसका पीछा किया