होशंगाबाद नगर: नगर पालिका के अतिक्रमण दस्ते की कार्रवाई, शहर में अव्यवस्थित सब्जी और फल विक्रेताओं को पहुंचाया निर्धारित स्थान पर
नर्मदापुरम नगरपालिका के अतिक्रमण दल ने रविवार को शाम करीब 4 बजे कार्रवाई कर सड़क किनारे सब्जी एवं फल के ठेले लगाने वालों पर कार्रवाई कर उन्हें निर्धारित स्थल पर पहुंचाया गया। साथ ही समझाइश दी गई। अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि नपाध्यक्ष एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है। रविवार को सड़क अवरूद्ध करने वालों को समजाईश दी