कसमार: कसमार में जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज ने शाखा प्रबंधक के साथ एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया
Kasmar, Bokaro | Nov 3, 2025 आज दिनांक 03/11/2025 दिन सोमवार को लगभग 3 बजे कसमार प्रखंड मुख्यालय के समिप प्रोपराइटर बिष्णु महतो चण्डीपुर का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक सेवा केन्द्र का शुभ उद्घाटन जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज ,शाखा प्रबंधक एवं सहयोगीयों के साथ किया। एवं सभी ने प्रोपराइटर बिष्णु को नये सेंटर खोलने हेतु शुभकामनाएं व बधाई दिया।