हनुमानगढ़: जिला मुख्यालय पर कांग्रेस ने 'वोट चोर गद्दी छोड़' अभियान का किया आगाज, लोकतंत्र बचाने के लिए घर-घर जाकर करेंगे जागरूक
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान का आगाज किया गया। इस मौके पर हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में लोकतंत्र को बचाने का संकल्प लिया गया। नेताओं ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं।