खरौंधी: यूरिया खाद को लेकर खरौंधी में किसानों का हंगामा, सड़क जाम
खरौंधी प्रखंड के चार खाद दूकानों मे्ं किसानों ने युरिया वितरण के दौरान जमकर हंगामा किया। जबकि ललित खाद भंडार के सामने खाद बांटने मे देरी की वजह से किसानों ने सड़क जाम कर दिया। हांलांकि तुरंत खरौंधी पुलिस के पहुंचने पर जाम हट गया. जानकारी के अनुसार खरौंधी बाजार स्थित ललित खाद भंडार के पास 150 वैग, कंचन बीज भंडार के पास 150 बैग, भारतीय किसान घर सिसरी