कामां: पहाड़ी एसडीएम को नंगला आराम सिंह गांव को रांफ में जोड़ने का विरोध करते हुए दिया ज्ञापन
कैथवाड़ा के नंगला आराम सिंह के ग्रामीणों ने उनके गांव के ग्राम पंचायत मुख्यालय को बदलने का विरोध किया और एसडीएम को ज्ञापन देकर पूर्व की ग्राम पंचायत में ही रखने की मांग की। ज्ञापन में लिखा है कि उनका गांव शुरू से ही ग्राम पंचायत मातूकी में है लेकिन अब सरकार ने उनका ग्राम पंचायत मुख्यालय बदलकर रांफ कर दिया जो गलत है। ग्रामीणों ने रविवार शाम 4 बजे दी जानकारी।