रोहतक: रोहतक-भिवानी रोड पर बस के सामने आने से बाइक सवार बाल-बाल बचा, ब्रेक लगाने में हाथ पर आई चोट
Rohtak, Rohtak | Oct 30, 2025 रोहतक भिवानी रोड पर अचानक से रोड पर आई बस से बाइक चालक टकराते टकराते बाल बाल बच गया हालांकि बाइक सवार इमरजेंसी ब्रेक लगाने के चक्कर में गिर गया जिसके हाथ पर चोट आई है वही गाड़ी में बैठे कुछ लोगों ने इसका एक वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है मामला रोहतक भिवानी रोड का है जहां पर बाइक सवार बिना हेलमेट के जा रहा था और अचानक बस रोड पर आ गई।