डंडई: जरदे खास में गूंजेगा मां लक्ष्मी का जयघोष, कर्मदेव भुइंया बने पूजा समिति के अध्यक्ष, 20 अक्टूबर को होगा बिरहा
Dandai, Garhwa | Oct 10, 2025 डंडई प्रखंड के जरदे खास गांव में शुक्रवार को को दोपहर करीब 3:00 बजे श्री लक्ष्मी पूजा को लेकर एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से श्री लक्ष्मी पूजा समिति का गठन किया गया। इस अवसर पर कर्मदेव भुईयां को समिति का अध्यक्ष, कमलेश चौधरी को उपाध्यक्ष, रविन्द्र भुईयां को सचिव, कृष्ण कुमार चौधरी को कोषाध्यक्ष, तथा दिनेश चौधरी, महावीर कुमार, रवि भुईया