रतलाम नगर: किसान कांग्रेस आक्रोश यात्रा में बैनर बना चर्चा का विषय, मुख्यमंत्री को बताया अन्नदाता, चोर नहीं
आज मंगलवार दोपहर 12 बजे के लगभग कांग्रेस किसान आक्रोश यात्रा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को लेकर बना बैनर चर्चा का विषय बना। इस बैनर पर डेलनपुर क्षेत्र के किसान गौरव पोरवाल द्वारा हाथों में पकड़ रखा था। जिस पर मुख्यमंत्री का फोटो और लिखा था *मुख्यमंत्री जी हम अन्नदाता हैं चौर नहीं* यह बैनर शहर भर में चर्चा का विषय बन गया।आगे गौरव पोरवाल कहा कि