कांठ: दिवाली पर नागरिकों ने की जमकर खरीदारी, नगर में दिवाली का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है
दिवाली का पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया! बाजारों में जमकर खरीदारी हुई, लोगों ने अपनी मनपसंद चीजें खरीदीं। दुकानों को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया था, जिससे बाजारों में रौनक बढ़ गई। पुलिस विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिक्रमण गश्त लगाई थी। आसपास के गांवों से भी लोग खरीदारी करने आए थे, जिससे बाजारों में भीड़ थी। दिवाली की शुभकामनाएं!