ऊँचाहार तहसील व जगतपुर थाना क्षेत्र के पिछवारा गांव में गुरुवार की शाम, घर के पास ही तालाब से लापता हुए ढाई साल के मासूम बच्चे के शव को बरामद किया है।ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार को गांव निवासी नागेंद्र का बेटा अभी दरवाजे पर खेलते समय संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था।पुलिस व एसओजी टीम द्वारा बच्चे की तलाश की जा रही थी।घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।